कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आरपीआई उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में 24 नवंबर रविवार को आरजी स्पोर्ट ग्राउंड लालापुर रूमा कानपुर में भव्य जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। जनसभा में देश तथा प्रदेश के कोने-कोने से कार्यकर्ता भाग लेने आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री भारत सरकार तथा आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे। कानपुर प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कार्यक्रम संयोजक विजय चौरसिया ने बताया कि सभी पार्टियों ने आज तक पिछड़ा समाज की अनदेखी की है पिछड़ा समाज का वोट लिया लेकिन राजनैतिक अधिकार से वंचित रखा हम पिछड़ा समाज की तरफ से राजनैतिक अधिकार मांगते हैं। आरपीआई ने हमेशा समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया है। इसलिए आरपीआई के तत्वाधान में इस जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इस विशाल जनसभा में समस्त वृद्ध और गरीब महिलाओं को साड़ियां वितरित की जाएंगी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य संरक्षक विजय चौरसिया राजेंद्र बनारसी तथा आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण के अलावा पूरे प्रदेश की कार्यकारिणी उपस्थित रहेगी। प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से विजय चौरसिया, आजाद, मीरा सिद्दीकी, सुनील पाल, अंकुर शुक्ला, साहिबे आलम, अशोक यादव, शिवपाल यादव, अरूप जयदेव, अमित आदि लोग उपस्थित रहे।