Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चेकिंग के दौरान पुलिस ने वध हेतु ले जाये जा रहे 30 गोवंशों को किया बरामद

चेकिंग के दौरान पुलिस ने वध हेतु ले जाये जा रहे 30 गोवंशों को किया बरामद

चन्दौली, दीपनारायण यादव। चन्दौली पुलिस अधीक्षक  हेमन्त कुटियाल द्वारा जनपद में संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में, सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरठीं गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो ट्रकों से पुलिस को बड़ी संख्या में गोवंशों को बरामद करने में सफलता मिली है। बतातें है कि उ0नि0 देवेन्द्र सिंह यादव थाना सैयदराजा मय पुलिस टीम के द्वारा बरठी के पास चेकिंग कर रहे थे तभी चेकिंग प्वाइंट से कुछ दूर पहले ही दो ट्रक सं0- MP 53 AH 1305 व UP 70 CT 8172 को सड़क के किनारे खड़ा कर उसपर से उतर कर कुछ लोग भागने लगे,जब तक पुलिस टीम ट्रक के पास पहुंची सभी फरार हो चुके थे। ट्रकों में देखा गया तो एक पर 16 राशि एवं दूसरे पर 14 राशि गोवंश क्रूरतापूर्ण तरीके से लादे गये थे। उक्त दोनों ट्रकों को मय गोवंश थाने पर लाकर गोवंशो को मुक्त कराया गया तथा थाना स्थानीय पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 3/5A /8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।