हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले में पशु विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा वर्ष 2008 से 2018 तक शहर में चलाये गए पशु टीकाकरण के अभियान के दौरान 19 लाख 45 हजार का घोटाला सामने आया है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने तत्कालीन पशु अधिकारी सहित 19 अन्य विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए है।
आपको बता दे हाथरस जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को शिकायत मिली की वर्ष 2008 से 2018 तक शहर में चले पशु टीकाकरण अभियान में लाखो रुपयों का घोटाला वाहनों के किराये पेट्रोल, डीजल के नाम पर किया गया है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी हाथरस प्रवीण कुमार लक्षकार ने मामले की जाँच मुख्य विकास अधिकारी हाथरस राम भरोसे भाष्कर से कराई गई तो हाथरस पशु विभाग में वर्ष 2008 से वर्ष 2018 तक चलाये गए अधिकारियों द्वारा पशु टीकाकरण अभियान में 19 लाख 45 हजार रुपये का घोटाला सामने आया। जाँच रिपोर्ट में यह भी सामने आया की पशु चिकित्सा अधिकारियों और लेखाकारों की मिलीभगत से फर्जी बिल लगाकर भुगतान होने शुरू हो गए। बिना यात्रा के ही चार पहिया वाहनों में डीजल डलवाने के फर्जी बिल डाल दिए गए। वहीं फर्जी ढंग से वाहन किराये पर कागजों में दिखाए गए है।