कानपुरः जन सामना संवाददाता। समाजसेवी संस्था ‘दीक्षांक’ के तत्वाधान में अभ्युदय कार्यक्रम मेडिकल कालेज स्थित श्री गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित किया गया। अभ्युदय कार्यक्रम का विषय था भारतीय शिक्षण व्यवस्था में भारतीय संस्कृति एवं शास्त्रीय संगीत का समायोजन । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना व मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व महापौर श्रीमती प्रमिला पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में महती भूमिका अदा करते हैं। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिये।
वहीं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एडीजी प्रेम प्रकाश ने संविधान दिवस दिवस के ऊपर प्रकाश डालते हुये मौजूद बच्चियों को प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को नई दिशा मिलती है।
इस मौके पर मौजूद अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांसुरी वादक चेतन जोशी ने शास्त्रीय संगीत के माध्यम से भारतीय संस्कृति और हमारी शिक्षा व्यवस्था पर वक्तव्य दिया। उन्होंने भी बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारित बनाने पर जोर दिया। श्री मुनि इंटर नेशनल स्कूल दिल्ली के संस्थापक डाॅ अशोक ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को संस्कारवान बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आशा त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष शशांक दीक्षित, अनीता दीक्षित, संस्था सचिव बृजेश कुमार यादव, सदस्य आशू यादव, सदस्य शोभित शुक्ला, शिफा आमीन, रुचि, कीर्ति व सौरभ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » भारतीय शिक्षण व्यवस्था में भारतीय संस्कृति एवं शास्त्रीय संगीत का समायोजन विषयक कार्यशाला का किया आयोजन