सम्पूर्ण समाधान दिवस में पड़े 88 प्रार्थनापत्रों में 6 का हुआ निस्तारण
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर फरियादियो से रूबरू होकर उनकी समस्या सुन उन्होंने संबंधित विभाग को एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कर रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिये। साथ ही अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि सीएम हेल्फ लाईन, जिलाधिकारी सन्दर्भ, आई0जी0आर0एस0पोर्टल, पीजी पोर्टल, आनलाईन सन्दर्भ सहित अन्य सभी पोर्टलों को नियमित लाॅगइन कर देखें,अन्यथा वेतन रोक दिया जायेगा। कहा विभागीय कार्यो में लापरवाही कत्तई बर्दास्त नही की जायेगी। भतीजा गाॅव में अधूरा शौचालय निर्माण एवं विद्युत व्यवस्था अधर में रहने की शिकायत पर संबंधित विभाग को हस्तगत कराते हुये शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिये। जनपद में पराली जलाने वाले के खिलाफ अधिकारियों की गठित टीम को कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही जिन हार्वेटर के साथ रीपर न मिले उसे तत्काल सीज करने के निर्देश क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को दिये। समाधान दिवस के दौरान कुल 88 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें मौके पर 06 का निस्तारण कर दिया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस समाप्त होने के तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जिन अधिकारियों द्वारा माह नवम्बर में सीएम हेल्फलाईन एवं आई0जी0आर0एस0पोर्टल सहित अन्य संदर्भो का निस्तारण लम्बित रहने के कारण प्रदेश में जनपद की खराब स्थिति होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, उप निदेशक निर्माण मंडी परिषद, अधिशासी अधिकारी सैयदराजा सहायक विकास अधिकारी(पं0)नौगढ़, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, उप जिलाधिकारी सकलड़ीहा, परियोजना अधिकारी डूडा, तहसीलदार पं0दीनद0उपा0नगर, सहायक विकास अधिकारी चहनियाॅ, खण्ड विकास अधिकारी नियामताबाद, अधिशासी अभियन्ता सिचाई चद्रप्रभा(नोडल), जिला समन्यक इलाहाबाद बैंक/एलडीएम, जिला विद्यालय निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, प्रभारी चिकित्साधिकारी नौगढ़, शहाबगंज, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, खनन निरीक्षक (भूतत्व एवं खनिकर्म) एवं प्रभागीय वनाधिकारी का माह नवम्बर का वेतन रोकने के निर्देश मुख्य कोषाधिकारी को दिये। उन्होनें विभागीय कार्यो को नजर अन्दाज करने सुस्ती एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की रिपोर्ट से शासन को जल्द अवगत करा देने की हिदायत भी दी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचन्द्र, उपजिलाधिकारी हीरालाल, मुख्य चिकित्साधिकारी, तहसीलदार पीसी यादव, जिला पंचायज राज अधिकारी ब्रम्हचारी दूबे, जिला विकास अधिकारी पद्मकान्त शुक्ल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।