Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम ने फुटपाथ पर लेटी बूढ़ी महिला को रैन बसेरा में ले जाने का आदेश दिया

एसडीएम ने फुटपाथ पर लेटी बूढ़ी महिला को रैन बसेरा में ले जाने का आदेश दिया

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि ने बस स्टॉप फुटपाथ पर लेटी हुई बूढ़ी महिला को कंबल देकर तत्काल अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम को रैन बसेरा में ले जाने का आदेश दिया। महिला की सेहत का ख्याल रखते हुए भोजन उपलब्ध कराकर रहने की व्यवस्था के भी आदेश दिए। बूढ़ी महिला ने अपना नाम केदन देवी पत्नी विशाल रामपुर बिहार बताया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि महिला को जल्द वृद्ध आश्रम भिजवा दिया जाएगा जिससे कि उनकी जान की सुरक्षा बनी रहे और वह स्वस्थ रहें वहीं कस्बे वासियों की मानें तो बूढ़ी महिला करीब 15 दिनों से बस स्टॉप पर दर-दर भटक रही थी। कभी किसी से रुपए मांग कर पेट भरकर, फुटपाथ पर ही सो जाती। कस्बे वासियों की अपील पर उप जिलाधिकारी राम शिरोमणि ने मौके पर निरीक्षण कर सड़क पर लेटी बूढ़ी महिला को कंबल देखकर नगर पंचायत कार्यालय के रैन बसेरा में ले जाने का आदेश दिया। उप जिलाधिकारी ने कस्बा वासियों से अपील की किसी भी अंजान वृद्ध अनाथ महिला को कही देखते है तो उसकी जानकारी तत्काल नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी शिवली या उनसे संपर्क कर जानकारी दें।