चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुयी। बैठक के दौरान द्वय अधिकारियों ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि स्कूल वाहनों के चालकों का चरित्र सत्यापन अवश्य करा लिया जाय, साथ ही शत-प्रतिशत स्कूली वाहनों का फिटनेस जाॅच अवश्य करा लें। फिटनेस का मानक पूरा नही करने वाले वाहनों का चालान करने के कड़े निर्देश दिये। कहा ऐसे स्कूलों के खिलाफ जो आदेशो को दरकिनार कर धड़ल्ले से वाहन चलाने का कार्य किया जा रहा है ऐसे लोगों के खिलाफ एफ0आई0आर0 की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित हो। साथ ही स्कूली वाहनो के सीट से अधिक बच्चों भरी वाहन मिले तो उनके खिलाफ तत्काल उचित कार्यवाही सुनिश्चित हो, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही कत्यई बर्दास्त नही होगी। डीएम ने कहा जनपद में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा।
सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत मालवाहनों एवं ओवरलोड वाहनों, सीटबेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करने वाले लोगों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही एवं मोबाईल फोन व ईयर फोन का प्रयोग करने वाले चालकों के खिलाफ की गयी कार्यवाही पर एआरटीओ अधिकारी ने बताया कि इस दौरान 7805 वाहनों का चालान किया गया जिसमें 553 वाहनें निरूद्ध की गयी तथा कुल 422.30 लाख रू0 प्रशमन शुल्क प्राप्त किया गया। ओवरलोड के अभियोग में 1659 का चालान व 426 वाहनें बन्द की गयी। इसके अतिरिक्त 3141 हेलमेट न पहनने वालों के विरूद्ध कार्यवाही, 48 वाहन चलाने समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही तथा 490 ऐसे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही जिनके वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर न लगा था।
श्री चहल ने सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने संबंधी जनपद में उपलब्ध एम्बुलेन्स की जानकारी ली साथ ही निर्देशित करते हुये कहा कि फोन आने के तत्पश्चात कम से कम समय में घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जाय। वही बेसिक शिक्षा विभाग व जिला विद्यालय निरीक्षण, परिवहन की संयुक्त टीम स्कूलों/विद्यालयों में जाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित सुझाव दी जाय ताकि उसका शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का चिन्हांकन एवं सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग को दिये। साथ ही सुधारात्मक कार्य के साथ स्पीडब्रेकर, साईन बोर्ड/चेतावनी बोर्ड लगा दिये जाय। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में अन्डरलोड वाहन की परमिट ऐसे वाहन जो ओवरलोड पाया जाय तो उनके खिलाफ तत्काल विविध कार्यवाही सुनिश्चित हो। बैठक के दौरान सम्मागीय परिवहन अधिकारी विजय प्रकाश सिंह, डा0 दिलीप कुमार गुप्ता, विनय कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नं० प० धीरज कुमार सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।