कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम ने जनपद के डेरापुर क्षेत्र के अन्तर्गत माॅडल प्राइमरी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल सचिव ने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं का उपस्थिति रजिस्टर भी देखा।
जनपद नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्रों की कम उपस्थिति पर नाराजगी प्रकट की तथा काफी समय से अनुपस्थित चल रहे रिहान, शिवानी सहित निजामी के बारे में जानकारी ली और कहा कि इनके नाम क्यो नही कटे। इसके बारे में बीएसए सुनील दत्त से नाम काटे जाने की नियमावली जानी। बीएसए ने बताया कि लगातार एक माह तक अनुपस्थित रहने पर नाम काटे जाते है। इस पर शिक्षक पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत कराये तथा शिक्षक भी समय से विद्यालय उपस्थित रहेंगे अगर किसी भी प्रकार की लारवाही पायी जायेगी तो उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। वहीं नोडल अधिकारी ने विद्यालय में शिक्षक उपस्थिति में उच्च प्राथमिक विद्यालय के अनुदेशक प्रियंका पाल द्वारा उपस्थिति रजिस्टर पर ‘‘पी‘‘ दर्शाने पर कहा कि आगे से उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कराये जाये। वहीं रसोई घर का भी निरीक्षण किया जहां पर उन्हें उक्त कक्ष में अंधेला मिला और रसोईया द्वारा सब्जी रोटी पायी जा रही थी जिस पर प्रमुख सचिव के सम्मुख सीडीओ जोगिन्दर सिंह द्वारा गुणवत्ता की परक हेतु पकी सब्जी का स्वाद लिया गया । यहीं नही बच्चों के शौचालय व रसोईघर के आस पास जल भराव पर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, उप जिलाधिकारी डेरापुर दीपाली भार्गव, तहसीलदार लाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, बीएसए सुनील दत्त, एबीएसए उदय नारायण कटियार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।