Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रमुख सचिव ने गलुआपुर में लगायी चौपाल, बोले पात्रों को दे योजनाओं का लाभ

प्रमुख सचिव ने गलुआपुर में लगायी चौपाल, बोले पात्रों को दे योजनाओं का लाभ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम ने डेरापुर विकास खण्ड के ग्राम गलुआपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में चौपाल लगा जिले के विभिन्न अधिकारियों के सम्मुख उपस्थित ग्रामीणों से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सार्वधिक महिलाओं ने आवास की मांग की। वहीं युवाओं ने खेल मैदान में अतिक्रमण होने व बाउड्री निर्माण तथा नाले की गन्दगी की सफाई करने की बात की।
नोडल अधिकारी आलोक कुमार प्रथम ने सीडीओ जोगिन्दर सिंह को बाउन्ड्री निर्माण कराने और अतिक्रमण हटवाने के साथ साथ नाले की साफ सफाई जल्द कराने के निर्देश दिये। वहीं मोनू दीक्षित द्वारा नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि घर के सामने लगे हैण्डपंप जो कि काफी समय खराब है तहसील दिवस पर शिकायत के बाद भी ठीक नही कराया गया जिसका मौके पर नायब तहसीलदार को भेज नोडल अधिकारी ने जांच करायी तो मामला सही पाया जबकि पंचायत सचिव गलुआ पुर भगवानदीन द्वारा निरीक्षण बुकलेट में उक्त हैण्डपंप को चालू दर्शाया गया था जिस पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी प्रकट की और कार्यवाही के निर्देश दिये। वहीं नोडल अधिकारी ने आंगनबाडी केन्द्र पर पहुंचकर बच्चों को मिलने वाला पोषाहार का परीक्षण किया और उपस्थित बच्चों का वजन भी कराया तथा स्वास्थ्य संबंधी जांच हेतु एसीएमओ बीपी सिंह को निर्देश दिये कि आरबीएसके टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराना सुनिश्चित करें। वहीं चैपाल में शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के प्रति जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दे, आवास, शौचालय, पेंशन, राशन कार्ड, विद्युत, पेयजल व्यवस्था आदि योजनाओं पर गम्भीरता बरते तथा आष्युमान भारत योजना के तहत कार्ड धारकों को स्वास्थ्य सेवायें मुहैया करायें। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हीरा सिंह, अपर चिकित्साधीक्षक डा0 बीपी सिंह, एपी वर्मा, उप जिलाधिकारी डेरापुर दीपाली भार्गव, तहसीलदार लाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, डीडीओ प्रद्युम कुमार, पीडी दिनेश यादव, डीसी मनरेगा हरीशचन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।