Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर चाय वितरण का आयोजन किया गया

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर चाय वितरण का आयोजन किया गया

कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिन के अवसर पर सर्किट हाउस चौराहा वार्ड नम्बर 01 में चाय वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नव मनोनीत मण्डल अध्यक्ष राम शंकर बउआ ने की तथा मुख्य अथिति छावनी परिषद कानपुर के उपाध्यक्ष लखन ओमर ने अपने सम्बोधन में कहा कि अटल बिहारी जी ने जनसंघ से लेकर 1999 तक भाजपा एवं सरकार के विभिन्न पदों पर रहे और भारत को चतुर्भुज सड़क योजनाओं के माध्यम से पूरे देश को जोड़ने का महत्वपूर्ण काम किया, भारत देश को परमाणु सम्पन्न राष्ट्र बनाया। उक्त कार्यक्रम में मोहन लाल साहसी, कार्यक्रम संयोजक शिवम् स्वरुप, राजेश पाण्डेय, रचित यादव, राकेश सिंह, लाला डोरी, ईशु दयाल कठेरिया, जितेंद्र वाल्मीकि, शादाब, अंकित, अजय, विनोद, सुरेंद्र आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एड0 नरेश कठेरिया ने किया।