Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्रिसमस पर्व धूम धाम से मनाया

क्रिसमस पर्व धूम धाम से मनाया

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बड़े दिन के अवसर पर मनाया जाने वाला क्रिसमस पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। कार्यक्रम में बच्चों ने गीत संगीत व कार्यक्रम प्रस्तुत कर आए अतिथियों को प्रसन्न किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर बड़े दिन के शुभ अवसर पर हर वर्षो की तरह इस वर्ष भी कस्बा स्थित नया जीवन प्रार्थना भवन जवाहर नगर में सुबह की प्रार्थना के बाद से क्रिसमस उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें बच्चों ने स्वागत गीत यीशु जन्म पर आधारित नाटिका व झांकी उड़ाओ पुत्र नाटक, केवल यीशु नाम गुनाहगारों को देने सहारा मेरा प्रभु जन्मा प्यारा प्रभु जन्मा झूमो नाचो खुशी से आज, सैंटा क्लॉस गीतों के साथ डांस आदि आरती महिमा दिव्या नंदनी प्यूष नीति निधि सृष्टि नैंसी स्माइली खुशी अनुष्का दिव्यांशु राहुल सूरज जान सानिया शालु आदि बच्चों ने नाटक और गीत प्रस्तुत किए। सिक्किम से आए उत्तर प्रदेश के पादरी नरेंद्र कुमार ने प्रभु यीशु के इस धरती पर जन्म लेने और क्रूस पर चढ़ाए जाने और तीसरे दिन जी उठने और 40 दिन बाद सदेह स्वर्ग जाने का कारण मानव को पापों से मुक्ति पाने का बताते हुए हर व्यक्ति को बुराइयों से दूर रहते हुए प्रभु के मार्ग पर चलकर उद्धार पाने की योजना बताई। और बच्चों को उत्साहित करने के लिए गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन पादरी अशोक कुमार नया जीवन प्रार्थना भवन घाटमपुर द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम का समायोजन प्रशांत डॉक्टर उस्मानी सियाराम मोतीलाल सुनीता पुष्पा व स्थानीय विश्वासी गणों ने मिलकर किया।पर्व कार्यक्रम समापन के बाद लंच पैकेट व लड्डू प्रसाद के रूप में वितरित किए गए। कार्यक्रम शांतिपूर्ण आनंदमय तरीके से संपन्न हो गया।