Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नि:शुल्क मोतियाबिन्द के तीस मरीज चित्रकूट रवाना

नि:शुल्क मोतियाबिन्द के तीस मरीज चित्रकूट रवाना

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तहसील कैंपस के पास स्थित आशा आई केयर सेंटर में विशाल निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आशा आई केयर सेंटर के डॉ योगेश सचान व डॉक्टर सारिका सचान ने मोतियाबिंद मरीजों का नेत्र परीक्षण किया।शिविर में कुल 225 मरीजों का नेत्र परीक्षण हुआ। जिसमें लगभग अस्सी मरीज मोतियाबिंद के पाए गए, जिसमें तीस मोतियाबिंद मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए घाटमपुर से वाहन द्वारा सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट भेजा गया। शिविर आयोजक मुकेश खरे शिवम सचान, उपासना निषाद कमलेश चंद्र द्विवेदी एवं सद्भावना परमार्थ समिति घाटमपुर ने मरीजों की सेवा व व्यवस्था संभाली।