प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में स्थापित मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में जनता व स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा दिया गया दान व चन्दा जमा होता है, जिसका उपयोग पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने/राहत प्रदान करने के धर्मार्थ कार्य के लिए होता है। मुख्यमंत्री जी के पीड़ित सहायता कोष संबंधी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की अधिकारिक वेबसाइट/पोर्टल http://upcmo.up.nic.in/ पर उपलब्ध है। इस कोष में अंशदान हेतु इच्छुक व्यक्तियों/संस्थाओं को सूचित एवं प्रोत्साहित किया जाये। इच्छुक व्यक्ति/संस्था अपना अंशदान सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया, लखनऊ की सी0बी0आई0 कैण्ट रोड शाखा में चीफ मिनिस्टर डिस्टेंस रिलीफ फंड नाम के एकाउट नं0 1378820696 में जमा करा सकते है। इस शाखा का आईएफएफसी कोड- सीबीआईएन0281571 तथा ब्रांच कोड- 281571 है। मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में जमा करायी जाने वाली राशि पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80जी के तहत आयकर में पूर्ण छूट प्रदान की जायेगी। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नं0-0522-2226359 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में अंशदान हेतु सूचित एवं प्रोत्साहित करें-जिलाधिकारी