शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कल्याणपुर मार्ग पर शेखूपुर गांव मोड़ के पास विक्रम टेंपो एवं बाइक के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई बाइक से टक्कर होने के बाद टेंपो सड़क किनारे स्थित गहरी खाई में पलट गई। टेंपो पलट जाने से उस पर सवार एक यात्री की उसके नीचे दबकर मौत हो गई, बाइक चालक की भी मौत हो गई है बाइक पर सवार दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। शिवली कोतवाली क्षेत्र के इंद्रानगर गांव निवासी रामकिशोर यादव ने बताया कि उसके बड़े भाई हरिहरनाथ यादव के 6 वर्षीय पुत्र सचिन उर्फ आनंद की मौत के बाद बीते शनिवार को त्रेता का कार्यक्रम था उसी में शामिल होने के लिए उसके ससुर गौरी शंकर यादव पुत्र झगरू यादव निवासी ग्राम सीवन राय का टोला थाना बैरिया बलिया उसके गांव इंदिरा नगर आए थे। रविवार को वह बैरी तिराहे से विक्रम टेंपो पर बैठकर कल्याणपुर कानपुर जा रहे थे तभी रास्ते में हादसा हो जाने पर उनकी मौत हो गई है। कोतवाली क्षेत्र के ही गहरा गांव निवासी गंगाराम ने बताया कि वह अपने भांजे अभिषेक राजपूत पुत्र रामकुमार निवासी मीता सराय थाना पनकी कानपुर नगर उसके बहनोई ओमप्रकाश पुत्र बाबू धन निवासी बिहार के साथ बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था। बाइक उसका भांजा अभिषेक राजपूत चला रहा था वह लोग जैसे ही शेखूपुर गांव मोड़ के पास पहुंचे तभी बैरी की तरफ से आ रही टेंपो के चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर लगने से उसके भांजे अभिषेक की मौत हो गयी। शिवली कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को शिवली सीएचसी अस्पताल लेकर गई थी जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के परिजनों द्वारा तहरीर मिलते ही घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।