चंदौली, जन सामना, ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा अवगत कराया गया की औद्योगिक क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा न होने के कारण भारी वाहन रास्ते में खड़े होते हैं। जाम की समस्या निरन्तर बनी रहती है, इस पर जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी वाराणसी को निर्देशित किया कि उद्यमियों से समन्वय स्थापित कर किसी खाली स्थान पर अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के पार्कों में वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कर मॉडल पार्क बनाए जाएं। लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड मुगलसराय को पटना से सिंधीताली होते हुए सड़क निर्माण कार्य करवाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक समाप्ति के तत्पश्चात औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष से कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए शासन व प्रशासन द्वारा गरीबों में कंबल वितरण किया जा रहा है। आप भी अपने संगठन के तरफ से गरीबों में कंबल वितरण कराना सुनिश्चित करें, यह एक पुनीत कार्य है। बैठक के दौरान जीएमडीसी गौरव मिश्रा सहित औद्योगिक एसोसिएशन के लोग उपस्थित थे।