फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आगरा खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उप्र के प्रत्याशी इं. हरिकिशोर तिवारी ने कोटला चुंगी स्थित कार्यालय पर बैठक कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
इं. हरिकिशोर तिवारी ने बैठक में कहा कि जागरूक स्नातक मतदाता मंच का उद्देश्य अपने ही बीच से चुनकर विधान परिषद में ऐसा प्रत्याशी भेजना होता है। जो शिक्षित स्नातक और कर्मचारियों की समस्या रखकर उनका निराकरण कराऐं। मैं लगातार उप्र के कर्मचारियों के हित की लड़ाई लड़ता रहा हूॅ और आगे भी लड़ता रहूंगा। पुरानी पेंशन बहाली और जिला एक उत्पाद योजना को भी लागू करना, बेरोजगार स्नातकों को बेरोजगारी भत्ता दिलवाना, स्नातकों को काॅलेज स्तर पर प्लेसमेंट व्यवस्था करना, छात्रवृत्तियों संबंधित विसंगतियों को दूर कराना आदि समस्याओं को त्वरित निस्तारण करना ही मेरा प्रयास रहेगा। जिला प्रतिनिधि अखिलेश शर्मा ने कहा कि हर शिक्षित स्नातक की समस्या का निराकरण कराना हमारी प्राथमिकता होगी।
Home » मुख्य समाचार » ऐसा प्रत्याशी चुने जो कर्मचारियों की समस्या रखकर उनका निस्तारण कराऐं-ई. हरिकिशोर तिवारी