Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र नसीरपुर के अंतर्गत गांव हरगनपुर में उस समय अफरा- तफरी मच गई। जब खेत पर पानी लगा रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
सुखराम (32) पुत्र ध्यान सिंह निवासी हरगनपुर खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रात्रि में वह अपने खेतों पर पानी लगाने के लिए गया था । तभी उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । सुबह जब ग्रामीण खेतों पर लगे ट्यूबवेल पर पहुंचे तो उन्होंने सुखराम के शव को देखा। ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दे दी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर करुण क्रंदन करते हुए गए। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में एसओ बीडी पांडे ने बताया कि सुखराम की कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।