31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह, पुलिस पढ़ाएगी युवाओं को सुरक्षित यातायात का पाठ और सड़क सुरक्षा पर लोगों को किया जाएगा जागरूक
कौशाम्बी, डी. एस. ठाकुर। सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशोंं एवं राज्य सड़क सुरक्षा नीति के अंतर्गत सड़क हादसों में कमी लाने, वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने एवं नियमों की पालना करवाने के उद्देश्य से कौशाम्बी की पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत इस बार ओसा स्थित दुर्गा देवी इंटर कॉलेज में बच्चों को जागरूक कर उनको बताया।
सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विषयों पर स्लोगन, वाद-विवाद, चित्रकला, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन भी किया जाएगा। इन कार्यों में जनसहयोग भी लिया जाएगा। जनसहयोग से कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए पुरस्कार भी प्रदान किये जाएंगे।
इस मौके पर एआरटीओ शंकर सिंह, नवयुवकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन जरूर करें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाए और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाए जिससे कि आपकी सेफ्टी रहेगी। इस मौके पर यातायात प्रभारी रविंद्र त्रिपाठी, अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।