चन्दौली, दीपनारायण यादव। लॉक डाउन चलते अपने घरों में कैद रोजी-रोटी की समस्या से जूझ रहे परिवारों के लिए इस संकट की घड़ी में संकटमोचन की भूमिका जन सेवा समिति ट्रस्ट एवं जन सेवा सोसायटी निभा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के जिला अध्यक्ष देव जायसवालए युवा समाजसेवी रिंकू यादव एवं जन सेवा सोसायटी एवं जन सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा भरदुआ गांव में 200 जरुरतमंदो एवं गरीब लोगों के मध्य आवश्यक राहत सामग्री बांटी गई।इस मौके पर जिलाध्यक्ष देव जायसवाल ने कहा कि वनांचल में लॉकडाउन की वजह से बेजुबान जीवों को चारा पानी नहीं मिल रहा हैं, इसके लिए भी जन सेवा सोसाइटी एवं ट्रस्ट हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है।आज से पशुओं के लिए पशु आहार भी वितरित किया जा रहा हैं।
अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि वनांचल में किसी को भी भूखे नहीं रहने दिया जाएगा। हम हरसंभव प्रयास करने के लिए तत्पर हैं।युवा समाजसेवी रिंकू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो आहवान किया है उसका सभी लोग अनुपालन करें एवं एकता का परिचय दें।