Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सभी कर्मचारियों का मार्च का वेतन भुगतान कर दिया जायेः डीएम

सभी कर्मचारियों का मार्च का वेतन भुगतान कर दिया जायेः डीएम

कानपुर देहात, जनसामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद कानपुर देहात के समस्त सेवायोजकों को निर्देशित किया गया है कि कोविड.19 के प्रसार के कारण लागू लॉक डाउन मे अपने सभी कर्मचारियों का मार्च 2020 का वेतन भुगतान कर दिया जाये तथा इसकी सूचना श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय कानपुर देहात को उपलब्ध करा दी जाये। उन्होंने कहा कि सेंवायोजक अपने कर्मकारों का मार्च 2020 का वेतन भुगतान कराने मे असफल रहते हैं उनके इस कृत्य को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 का उल्लंघन मानते हुए तत्संबन्धित के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।