चन्दौली, दीपनारायण यादव। देश में लॉक डाउन के बाद बिहार में जन अधिकार पार्टी सेवा भावना को लेकर इन दिनों खुब सुर्खियों में है। बिहार के भभुआ में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवम पूर्व विधायक रामचन्द्र यादव ने जनता के बीच खाना.पानी सहित राशन वितरण को लेकर खूब चर्चा में हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों झुग्गी.झोपड़ियों सहित गली.मुहल्ले में भ्रमण कर लोगों की लगातार सुध लेते नजर आ रहे हैं। पूर्व विधायक स्वयं आगे आ कर उत्तरप्रदेश.बिहार के बॉर्डर कर्मनाशा स्थित चेकपोस्ट पर अन्य राज्यों से पलायन कर आ रहे लोगों को खाना.पानी बांटते नजर आ रहे हैं। विदित हो की जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव दिल्ली में बिहारियों की निरन्तर मदद करते हुए नजर आते रहे हैं। पप्पू यादव के इस कार्यो की हर तरफ प्रशंसा भी हो रही।
उत्तर प्रदेश-बिहार बॉर्डर के कर्मनाशा स्थित चेकअप पोस्ट जन अधिकार पार्टी की उपस्थिती लोगों के बीच किसी देवदूत से कम भी नहीं दिखतीएक्योंकि एक तरफ पूरे विश्व के साथ साथ पूरा भारत कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी से जूझ रहा है तो वहीं लोगों में सस्पेंस बना हुआ है की पहले लॉक डाउन खत्म होगा या खाने का अनाजएइसी सस्पेंस के बीच देश के विभिन्न कोनों से अपने गांव जाने को लेकर लोगों का हुजूम हजारों किलोमीटर दूर तक का सफर पैदल करने को मजबूर हो गयाएप्रायः यहीं माना जाता रहा है की देश के कोने.कोने में बिहार के लोग अधिक्तर रहते हैं। ऐसे में सवाल ये भी निकल कर आता है की इस हालातों में घर लौटने वालों में सबसे ज्यादा लोग बिहार के ही हो सकते हैं। इन्हीं कयासों के बीच भभुआ जन अधिकार पार्टी के तरफ से भभुआ विधानसभा के पूर्व विधायक रामचन्द्र यादव के तरफ से एक कार्यककर्ताओं का झुण्ड तैयार हुआ और सड़कों पर निकल कर जायजा लिया तो लोगों को भूख से बिलबिलाते हुए पाया।बिहार.झारखण्ड सहित अन्य राज्यों के तरफ जाने वाले लोगों को तुरन्त खानापानी, चना, बिस्कुट, चुरा जैसी समाग्रियों को देना शुरू किया।लोगों ने इन हालातों में पार्टी कार्यकर्ताओं को किसी देवदूत से कम नहीं समझा और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की जयकारे के साथ अपने गांव के तरफ निकल गये।हालांकि पूर्व विधायक ने लोगों से जिला में ठहरने की बात भी कही मगर वो सब भविष्य को लेकर काफी आशंकित नजर आएं और अपने गांव जाने की जिद्द में लगे रहे। उक्त अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता विनय यादव ने कहा की पार्टी लोगों की मदद में हरसंभव लगी है, लोगों की पीड़ा हमसब से देखी नहीं जाती, विनय यादव ने बताया की पूरे बिहार में पार्टी कार्यकर्ता जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में जुटें हैं।