Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संबन्धित बैंक शाखा से सम्पर्क कर पेंशन की धनराशि प्राप्त करें लाभार्थी

संबन्धित बैंक शाखा से सम्पर्क कर पेंशन की धनराशि प्राप्त करें लाभार्थी

फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनुपम राय ने दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त लाभाथियों को बताया है कि मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 के द्वारा जनपद के 13070 सामान्य श्रेणी के दिव्यांगों को माह अप्रैल एवं मई 2020 की प्रति लाभार्थी रुपया 1000 की दर से कुल 130.70 लाख की धनराशि बैंक खातों में पे्रषित कर दी गयी है एवं जनपद के 54 कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को माह अप्रैल एवं मई 2020 की प्रति लाभार्थी रुपया 5000 की दर से कुल 2.70 लाख की धनराशि बैंक खातों में प्रेषित कर दी गयी ह। समस्त लाभार्थियों से आशा है कि शासन द्वारा निर्गत सोशल डिस्टेंस के निर्देशों का पालन करते हुये संबन्धित बैंक शाखा से सम्पर्क कर पेंशन की धनराशि प्राप्त करना सुनिश्चित करें।