Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुभाष तिराहे पर डीएम, एसएसपी साथ में नगर आयुक्त ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया

सुभाष तिराहे पर डीएम, एसएसपी साथ में नगर आयुक्त ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया

फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। गुरूवार को कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सील किए क्षेत्र के इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग घरों से भी एक दूसरे से बात करते नजर नहीं आए। एक ओर पुलिस क्षेत्रों में गश्त करती रही तो दूसरी ओर लोगों ने भी लॉक डाउन और सीलिंग का पूरी तरह पालन किया। वहीं सीलिंग एरिया में ना तो कोई बैंक खुली ना ही कोई दुकान।
सुहागनगरी में अब तक 11 कोरोना के संक्रमित मिल चुके हैं। इनको मेडिकल कालेज और एफएच मेडिकल कालेज टूंडला में आइसोलेट किया जा चुका है। क्षेत्र की सुरक्षा को बढ़ाते हुए प्रशासन ने पहले एक किमी का हिस्सा सील किया था। तब चार जमाती ही कोरोना संक्रमित मिले थे। इसलिए शीशग्रान मस्जिद, मोती मस्जिद इलाकों को सील किया था। इसके बाद तीन और मामले पाए जाने पर दुर्गेश नगर और शीशग्रान के उन इलाकों को भी सील कर दिया था। जहां संक्रमण फैल सकता था।
पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की अपील
हाटस्पाॅट क्षेत्र के चार किमी के इलाके को गुरुवार को पूरी तरह सील रखा। इन इलाकों में पुलिस लगातार घूमती रही। पुलिसकर्मियों को जो लोग गलियों में इधर-उधर नजर बचाकर जाते मिले उनको भी डंडा दिखाकर भगा दिया और लोगों को हिदायत दे दी कि अगर दोबारा मिले तो लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।