Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करते समाजेसवी कार्यकर्ता

सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करते समाजेसवी कार्यकर्ता

सफाई कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए किया सम्मान
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जहां सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए सभी नागरिक अपने घरों में कैद होकर रह रहे हैं और बीमारी से बच रहे हैं। वहीं पुलिसकर्मी, चिकित्साकर्मी, मीडियाकर्मी के अलावा सफाई योद्धा दिन-रात सेवा में लगे हुए हैं। ऐसे ही सफाई कर्मियों का समाजसेवियों द्वारा सम्मान किया गया।
नगर के सुभाष चैराहे पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए समाजसेवी अशोक यादव, लायंस क्लब सचिव पंकज जैन और मनीष श्रीवास्तव ने माला पहनाकर व पुष्पवर्षा कर सफाईकर्मियों का सम्मान किया। अशोक यादव और पंकज जैन ने कहा कि सफाई योद्धा हमारे बीच की एक ऐसी कड़ी हैं जिन्हें अलग नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि आज इनके बलबूते पर महामारी को रोकने में काफी सहयोग मिल रहा है। यदि ऐसे समय में यह भी घर पर बैठ जाएं तो देश का क्या हाल होगा, यह सोचने वाली बात है। ऐसे लोगों का हौसला सभी को बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर राजीव कुमार, लाल सिंह आदि मौजूद रहे।