Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गेहूँ की फसल में लगी आग, जलकर हुई राख

गेहूँ की फसल में लगी आग, जलकर हुई राख

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। खलियान में कटी रखी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग में किसान के पांच बीघा कटी रखी गेहूं की फसल जल गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने आग पर काबू करने का प्रयास किया, किंतु आग बुझ पाती उससे पूर्व ही समूची फसल जलकर राख हो गयी।
घटना शनिवार रात्रि साढ़े नौ बजे करीब की है। थाना नगला सिंघी के गांव नगला काले निवासी चतुरी प्रसाद ने अपने पांच बीघा की गेहूं की फसल को काटकर खेत में ही बनाए खनिहान में रख दिया था। रात्रि में वह परिवार सहित खलियान से घर आ गया था। वह परिवार सहित सोने की तैयारी कर रहा था तभी अज्ञात कारणों से उसके खलियान में आग लग गयी। खलियान में लगी आग को देख ग्रामीण शोर मचाते हुए आग बुझाने दौड़े। चतुरी को जब पता चला कि उसके खलियान में आग लगी है तो वह घबरा गया तथा दौड़ते हुए खेत पर पहुंचा। किसान ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया। इस बीच ग्रामीणों ने थाना नगला सिंघी व फायर स्टेशन फोन कर दिया। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती व ग्रामीण आग बुझा पाते खलियान में रखी पूरी फसल जलकर राख हो गयी। चतुरी प्रसाद ने बताया कि सालभर खाने के लिए उसने गेहूं की फसल की थी, वह भी आग की भेंट चढ़ गयी। अब कोरोना संक्रमण की वजह से मजदूरी करने भी नहीं जा सकता। उसके परिवार के सामने मुसीबत खड़ी हो गयी उसने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है।