फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। महापौर नूतन राठौर निर्देश एवं नगर आयुक्त विजय कुमार के आदेश पर कोविड-19 से बचाब एवं रोकथाम हेतु 05 टीमों का गठन कर युद्ध स्तर पर शहर में सैनेटाइजर का कार्य कराया गया। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के निर्देशन में जैन मंदिर से गांधी पार्क चौराहा, सेन्ट्रल चौराहा, घंटाघर, नालबन्द, रसूलपुर, बस स्टैण्ड, नगर निगम कार्यलय, तिलक नगर, टापाखुर्द, दयाल नगर, काशीराम विहार, रानी नगर, विजय नगर, असफाबाद, रविदास नगर, पिपरिया, दुर्गेश नगर, रिविदास नगर, कमरख वाली गली, अजमेरी गेट, सैलई, मक्का कालाॅनी, बिलाल नगर, रैहना, टापाकलां, सत्यनगर, साथ ही क्वारेटाईन सेन्टर वाले क्षेत्र अब्बू हरैरा महाविद्यालय, मदीना मुसाफिरखाना इमामबाडा, सेफउल्लाह नई बस्ती, यूनिटी हॉस्पिटल ट्रामा सेन्टर प्रइवेट, जिला चिकित्सालय, गर्ग होटल के आसपास नगर निगम सीमान्तर्गत कई क्षेत्रों में 1 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट सोलूयूशन का स्प्रे कार्य कराया। साथ ही वार्डो में मैनुअल स्प्रे पम्प से कीटनाशक दवा का छिडकाब कराया गया। अभियान के दौरान जौनल सैनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह, अरविन्द भारती, जितेन्द्र कुमार, महेश कुमार, मनोज श्रीवास्तव, प्रकाश सिंह, दिनेशपाल सिंह, सुदेश यादव, विपिन कुमार, संजीव कुमार सफाई, सुनेहरी लाल एवं खाद्य निरीक्षक एवं विभागीय टीमें शामिल रही।