रसूलपुर क्षेत्र के चिन्हित हाॅट-स्पाॅट क्षेत्र के हैं दोनों
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिले में कोरोना पाॅजीटिव की संख्या रोजाना बढ़ रही है जो चिंता का विषय है। आज गुरूवार को फिर दो पाॅजीटिव केस आ गए हैं। इस तरह अब कुल कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या 26 हो चुकी है। हालांकि जिला प्रशासन चिन्हित हाॅट-स्पाॅटों को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। इनकी कोरोंटाइन जांच रिपोर्टो में जो पॉजिटिव परिणाम आ रहे हैं वह इन हॉट स्पॉट इलाकों में रहने वाले या जमातियों के संपर्क में आने वालों की ही संख्या है। इधर जिला प्रशासन लॉक डाउन के दूसरे फेस में काफी सख्ती बरत रहा है ।
गुरूवार को दो नए कोरोंना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों युवक कोरोना मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित होना बताया जा रहा है। जिले में अब कोरोना के 26 मरीज हो गए हैं। दो दिन पहले इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। अब पॉजिटिव पाए गए दोनों संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। इस संबंध में जब सीएमओ डा. एसके दीक्षित से बात की गयी तो उनका कहना था कि थाना रसूलपुर क्षेत्र में चिन्हित हाॅट स्पाॅट हैं, उन्हीं में से दो केस सामने आये हैं। उनकी कोरोंनटाइन जांच करायी गयी थी, जिसमें पाॅजीटिव आये हैं।