कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कोरोना जैसी महामारी से जहाँ पूरा विश्व जूझ रहा हैं। वही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉक डाउन 2़0 को 3 मई तक देश के नागरिकों को बाहर निकलने के लिए मना हैं वही आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री के संदेश के बाद देश में जहाँ बड़े लोगों को नियमो का उलंघन करते देखा जा रहा हैं। वही छोटे बच्चों को जगह-जगह कोरोना से सम्बंधित पोस्टर, बैनर लगाकर लोग एक दूसरे को जागृत करते नजर आ रहे हैं ऐसा ही एक नजारा कानपुर के योगेंद्र विहार खांडेपुर सोसाइटी में देखने को मिला, जहां बच्चो ने गली को लॉक करके एक बैनर बनाकर लगा दिया। सभी बाहरी आने जाने वाले लोगों से हांथ जोड़कर घर में रहने की अपील भी की। बच्चों ने लॉक डाउन 2़0 के बैनर में Stay Home, Stay Safe लिख कर लोगों से नियमों का पालन करने का अनुरोध किया इस मौके पर आयुष अक्षत, काव्या, कौस्तुभ सलोनी, दिव्या भट्ट, सिद्धार्थ त्रिवेदी, संतोष शर्मा, दुर्गा प्रसाद त्रिवेदी आदि मौजूद रहें।