Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीएसएनएल केबिल कटी वाईफाई सेवा ठप्प

बीएसएनएल केबिल कटी वाईफाई सेवा ठप्प

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारतीय दूर संचार निगम के सहयोग से सीएचसी एसपीवी द्वारा लगाए गये वाईफाई की केबिल गांव लहौर्रा केनिकट किसानों द्वारा अपनी फसलों के काटते वक्त कट जाने के कारण वाईफाई सेवा ठप्प होने से लोगों को इंटरनेट की सुविधा से बंचित रहना पडा।जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों को वाईफाई से जोडकर इंटरनेट के जरिए प्रत्येक गांव को डिजिटल बनाने के उद्देश्य सेसीएचसी एसपीवी द्वारा बीएसएनएल के जरिए लगाए गये थे। गांव लहौर्रा की ओर से जाने वाली केबिल किसी प्रकार किसानों द्वारा खेतों में काम करते वक्त कट जाने कारण वाईफाई सेवा ठप्प हो गई। जिससे वाईफाई से जुडे लोगों को इस लाॅकडाउन में इंटरनेट का लाभ नहीं मिल सका।बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में करीब एक वर्ष पूर्व यह वाईफाई ऐंटीना लगाए थे दो माह पूर्व यह सुविधा लोगों केा देने के लिए गांव में बने सीएचसी सेंटरो पर मशीन व केबिल लगाकर लोगों को वाईफाई बांटना शुरू कर दिया। जिससे लोग इंटरनेट का आनंद उठाते हुए शैक्षिकता को और ऊंचा उठा सकें। मगर केबिल के कट जाने के कारण यह सुबिधा बाधित हो गई। जब इसके बारे में सीएचसी अधिकारियों को जानकारी हुई तो उन्हेांने आनन-ंफानन में गांव लहौर्रा पुलिया पर जाकर केबिल को ठीक करने का काम शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक बीएसएनएल और सीएचसी एसपीवी कर्मचारी लाइन ठीक करने में जुटे थे।