Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाॅक डाउन का भरपूर कर रहे पालन लोग

लाॅक डाउन का भरपूर कर रहे पालन लोग

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। चीन से निकले कोरोना ज्वालामुखी ने जहां पूरे विश्व को त्राहिमाम करा दिया है, वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी, सूझबूझ के चलते देश में लाॅकडाउन की स्थिति पैदाकर लोगों को बता दिया है कि उनकी दूरदर्शिता एक कुशल शासक जैसी है। लाॅक डाउन के चलते जहां कोरोना वायरस दम तोडने लगा है, वहीं इस वायरस के शिकार लोग स्वास्थ्य लाभ की ओर है।
सासनी में लगाए गये लाॅक डाउन में प्रशासनिक अधिकारी जिस प्रकार अपना पसीना दिन रात बहा रहे हैं, वहीं पुलिस भी कमरतोड मेहनत में जुटी है। इसके अलावा समाजसेवी लोग भी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियेां के साथ मिलकर दिनरात भूखे लोगों को घर-घर जाकर राशन पहुंचाने में जुटे है। इसके अलावा अपने सहयोगियों से पता कर रहे हैं कि कोई इस वक्त में भूखा न सो जाए। इसके लिए एसडीएम हरीशंकर यादव, तहसीलदार निधि भारद्वाज, नायब तहसीलदार रामगोपाल, कानूनगो शिवा यादव सहित एसएचओ अश्वनी कौशिक, अपने दलबल के साथ लोगों की सहायता में जुटे है। दूसरी ओर सीएचसी और जनसेवा केन्द्र लोगों को उनके खातों से रूपयों का आदान-प्रदान कर बैंकों का हाथ बंटा रहे है। इसके अलावा सडकों पर निकलने वाले अधिकारियों द्वारा कोरोना के प्रति जागरूक करने पर लोग फेस मास्क का प्रयोग कर ही बाहर निकल रहे है। इससे यह निश्चित हो गया है कि देशवासी प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त करने के सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड रहे है।