सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। भाभा विज्ञान क्लब गोण्डा द्वारा भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की 129 वीं जयन्ती पर उनके जीवन पर आधारित नेशनल ई पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चों व कलाकारों को ई सर्टिफिकेट दिया गया।
शुक्रवार को मण्डल सह प्रभारी (शैक्षिक नवाचार), ऑल इण्डिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन अलीगढ़ मण्डल डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार कार्यक्रम संयोजक बनाये गये अयोध्या से एस बी सागर स्वदेश संस्थान, गया प्रसाद सचिव जी पी आर्ट गैलरी, श्रीमती पिंकी देवी अध्यक्ष शान्ती फॉउन्डेशन व डॉ भीमराव जयन्ती समारोह समिति द्वारा निर्णय लिया गया, कि हम लॉक डाउन का समर्थन करते हैं और घर पर ही बच्चों को बाबा साहब व उनके योगदान के बारे में बताया गया। कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आनन्द समन्वयक भाभा विज्ञान क्लब गोण्डा विपनेट भारत सरकार, शिक्षक बाबा मठिया ने बताया कि इसमें गोण्डा, अयोध्या, उड़ीसा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली सहित पूरे भारत के प्रतिभाशाली छात्र व कलाकारों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को यंग चेंज मेकर सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि बाबा साहब का सपना था शिक्षित बनो और अच्छे नागरिक बन देश की सेवा कर आगे ले जाओ। कार्रक्रम में जनपद हाथरस से डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह एवं बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल, हाथरस से आदित्य प्रताप सिंह, भुवनेश प्रताप सिंह, अदिति सिंह एवं सेजल गौतम ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।