Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिकोहाबाद के एफएस काॅलेज में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड

शिकोहाबाद के एफएस काॅलेज में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद के दो स्थानों पर आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएमओ डॉ.एसके दीक्षित ने बताया है कि प्रेमपुरा रैपुरा और शिकोहाबाद के एफएस कॉलेज में यह वार्ड बनाए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके दीक्षित ने बताया है कि जिस तरीके से संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है उसे लेकर के यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया है कि दोनों ही स्थानों पर 100-100 बैड मौजूद रहेंगे। जहां हर समय एक चिकित्सक की निगरानी में एक फार्मासिस्ट, दो वार्ड वॉय तीन-तीन शिफ्ट में काम करेंगे। दोनों आइसोलेशन वार्ड में सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को अंजाम देंगे। दोनों स्थानों पर जांच के बाद सैंपल सैफई मेडिकल को भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया है कि अगर जरूरत पड़ी तो आइसोलेशन वार्डों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। वह खुद भी दोनों वाडों की निगरानी करेंगे तथा एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ लगातार दोनों स्थानों का निरीक्षण करते रहेंगे।