Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मैथा एसडीएम और शिवली कोतवाल ने पुलिस बल के साथ परचून की दुकानों में छापेमारी की

मैथा एसडीएम और शिवली कोतवाल ने पुलिस बल के साथ परचून की दुकानों में छापेमारी की

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा तहसील क्षेत्र के शिवली कस्बे में उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि की अध्यक्षता में परचून की दुकानों में गुटखा मसाले को लेकर छानबीन की गई। जहां किसी भी दुकान में गुटखा बिक्री होते नहीं पाया गया किन्तु छानबीन की भनक पाते ही दुकानों के शटर गिरने शुरू हो गये। वही उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने बताया कि मैथा तहसील क्षेत्र में कई जगह छापे मारी की गई। किसी भी किराना स्टोर पर अवैध सामग्री नहीं पाई गयी। अन्य किराना स्टोरों को छापे मारी की सूचना मिलते ही कई दुकानदारो ने दुकान के शटर बंद कर भाग निकले। उपजिलाधिकारी व शिवली कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। किसी भी तरह की अवैध सामग्री नहीं पाए गई। सभी को सख्त हिदायत दी कि किसी भी प्रकार का अवैध सामग्री न बेचे यदि किसी भी व्यक्ति को पकड़ा गया तो उसके खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।  कोरोना वायरस की महामारी में सरकार द्वारा दिशा निर्देश दिए गए है उन्हें तत्काल पालन करे और सोशल डिस्टेन्स बनाकर रखे। जिससे इस महामारी में हम एक दूसरे को बचा सकते है। इस दौरान उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि, कोतवाल वीर पाल सिंह तोमर सहित समस्त पुलिस बल मौजूद  रहे।