हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लडने हेतु लगातार पिछले एक माह से नगर के गली, मौहल्लों, बाजारों, को सैनेटाईज किया जा रहा है। सरकारी, सार्वजनिक भवन एवं सार्वजनिक स्थल जैसे बैंक, मण्डी समिति, डाकखाना, थाना, कोतवाली, वृद्ध आश्रम, अनाथ आश्रम, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि को लगातार सैनेटाईज किया जा रहा है। हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन के अभियन्ता रवि कुशवाहा द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष से अनुरोध किये जाने के पश्चात आज पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा सिटी रेलवे स्टेशन के पूरे परिसर को सैनेटाईज कराया गया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार नगर को सैनेटाईज कराया जा रहा है। पूरे नगर के 90 प्रतिशत हिस्से को लगभग दो बार सैनेटाईज कराया जा चुका है। यह प्रक्रिया लगातार आगे भी जारी रहेगी। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया कि उनके द्वारा अपने नगर के नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं, किसी भी नागरिक को इस कोरोना काल में किसी भी प्रकार की परेशानी न होने देने का पूरा प्रयास करेंगें। नागरिकों द्वारा सरकार की अपील के पश्चात लाॅकडाॅउन में पूरा सहयोग सरकार को किया जा रहा है। नागरिक धन्यवाद के पात्र हैं, हम कोरोना जैसी महामारी को सामाजिक दूरी व सावधानी बरतने से लड सकते हैं। विश्वास है कि जीत हमारी ही होगी।
इस अवसर पर रेलवे के अभियन्ता रवि कुशवाहा, पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डा. विवेकानन्द, सफाई निरीक्षक संदीप भार्गव, रामबहादुर सिंह आदि उपस्थित थे।