हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से निपटने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका जिले में भी निभा रहा है, पूरे जनपद में लॉकडाउन का पालन करते हुए जन सामान्य को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाने के लिए कार्यकर्ता जागरूकता का कार्य कर रहे है। संकट की इस घड़ी में जिले के स्वयसेवक नर सेवा नारायण सेवा के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रहे हैं। इस महामारी के बीच संघ परिवार के लोग पूरे जनपद में लगभग 20 हजार परिवारों तक किसी न किसी माध्यम से पहुँच कर सेवा कार्य कर चुके हैं। जनपद में 15 अप्रैल तक प्राप्त व्रत के अनुसार तैयार 41 हजार भोजन के पैकेट का वितरण, तथा सैकड़ों परिवारों को राशन वितरण, 400 से अधिक घरों को सेनेटाइज, 800 से अधिक मास्को का वितरण, 80 सफाई कर्मियों का अभिनंदन, पुलिस कर्मियों का स्वागत, पशुओं को चारा व चिड़ियों, बन्दरों को दाना का कार्य कर चुका है। जिले में हाथरस, सादाबाद, सासनी, सिकन्द्राराऊ, विसावर, सहपऊ, पुरदिलनगर, मीतई, मुरसान, हसायन में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने यह कार्य पूर्ण किया है। इसके अतिरिक्त अति जरूरतमन्दों को चिकित्सीय सहायता भी प्रदान की गई।
इस कार्य में गति प्रदान के लिए जिले भर में 20 हजार से अधिक दूध के पैकिटों का वितरण भी किया गया। लॉकडाउन के आरंभ में सड़कों पर निकले मजदूरों को राजमार्गो पर भोजन पहुंचाने का कार्य सादाबाद, सासनी व सिकन्द्राराऊ के लोगों ने किया। इस कार्य में संघ परिवार के सदस्य सेवा भारती, हिन्दू जागरण मंच, विद्यार्थी परिषद, विद्या भारती पुरातन छात्र परिषद, किसान संघ ने सहयोग प्रदान किया। इसके आंतरिक संघ के अनुशांगिक संगठन अपने बैनर पर भी सेवा कार्य कर रहे हैं। हरिगढ़ विभाग के विभाग प्रचारक जितेंद्र, सह विभाग सम्पर्क प्रमुख अजय कुलश्रेष्ठ, जिला प्रचार प्रमुख मनोज अग्रवाल ,राम हरि जी, नगर कार्यवाह मुकेश बंसल, उमाशंकर गुप्ता, सह नगर संघ चालक यू. एस. गौड, मनीष अग्रवाल, कृष्ण गोपाल मिठाई वाले, प्रबल, आशीष सेंगर, आनन्द गोयल, हर्षित गौड, दीपक पवार, प्रहलाद, सादाबाद से धर्मेन्द्र पचैरी, सिकन्द्राराऊ से प्रदीप गर्ग, मनोज, सासनी से आलोक, विपिन, कपिल,आदि लोग थे।