Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाॅट-स्पाॅट एरिया का निरीक्षण करते डीएम

हाॅट-स्पाॅट एरिया का निरीक्षण करते डीएम

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में कोरोना पाॅजीटिव की संख्या लगातर बढ़ रही है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है। शनिवार को डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों संग शनिवार को हाॅट-स्पाॅट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सख्ती से लाॅकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहकर लाॅकडाउन का पालन कर कोरोना संक्रमण का रोका जा सकता है।
शनिवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी सचिंद्र पटेल, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज, एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह के साथ हाॅट-स्पाॅट एरिया का निरीक्षण किया। एसएसपी ने हॉटस्पॉट एरिया में ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग घरों में रहकर लाॅकडाउन का पालन करें एवं सोशल डिस्टेसिंग अपनाकर कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकता है। इसलिए सभी जनपदवासी पुलिस प्रशासन का सहयोग करे।