टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। हॉटस्पॉट क्षेत्र प्रतापपुर को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है। प्रतापपुर के लिए विशेष चैकसी रखी जा रही है। गांव से न किसी को बाहर जाने दिया जा रहा है और न ही किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है। तहसील प्रशासन द्वारा शनिवार को ग्रामीणों के लिए ग्राम प्रधान को मास्क सौंपे गए। टूंडला क्षेत्र में प्रतापपुर हॉटस्पॉट क्षेत्र है, जिसके चलते इस क्षेत्र को सील कर दिया गया है। किसी भी आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। यहां प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान के माध्यम से गांव के अंदर सभी जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है। बाकी किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी है। शनिवार को उपजिलाधिकारी केपी सिंह तोमर और तहसीलदार डा. गजेन्द्र पाल सिंह द्वारा ग्रामीणों के लिए ग्राम प्रधान के माध्यम से मास्क पहुंचाए गए। उपजिलाधिकारी केपी सिंह तोमर ने कहा कि प्रतापपुर हॉटस्पॉट क्षेत्र है, इसलिए यहां काफी चैकसी रखी जा रही है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या न बढ़े इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। ग्रामीणों के लिए मास्क दिए गए हैं। जिससे ग्रामीण मास्क पहनकर रहें। विशेष जरूरत पर ही मास्क पहनकर ग्रामीण बाहर आ सकते हैं।