Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना, शारीरिक दूरी से ही बचाव सम्भव: निर्देश यादव

कोरोना, शारीरिक दूरी से ही बचाव सम्भव: निर्देश यादव

समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष निर्देश यादव ने गांव के गरीबो को मास्क व साबुन वितरित किये
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर कोरोना वायरस से लोगो को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष व विरहुन जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि निर्देश यादव ने आधा दर्जन ग्रामीण अंचलों के अति पिछड़े व गरीब वर्ग के लोगो के घर घर जाकर मास्क व साबुनों का वितरण कर जनता से इस महामारी से बचने के लिए बातचीत दौरान शारीरिक दूरी बनाने व मास्क हर हाल में लगाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कोविड 19 कोरोना वायरस एक जानलेवा महामारी है जो सम्पूर्ण विश्व को अपनी बांहों में तेजी के साथ जकड़ता जा रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि इस बीमारी का सटीक उपचार भी अभी उपलब्ध नही है। उनका कहना है कि इस महामारी से मात्र बातचीत दौरान सामाजिक दूरी बनाकर ही बचा जा सकता है। क्यो की यह एक ऐसी बीमारी है जो मात्र छूने से एक दूसरे को अपना शिकार बनाती जाती है।
छात्र सभा के जिला अध्यक्ष निर्देश यादव ने मंगलवार जिला पंचायत विरहुन क्षेत्र के अलीपुर रामहार नैनपुर कसमंडा विरहुन नोहा नौगांव गुदेला सहित कई ग्रामो में जाकर गरीब माताओ बहनों व आम जनता को मास्क व साबुन वितरित कर लोगो से लॉक डाउन का पालन कर सामाजिक दूरी बनाने व मास्क लगाकर इस महामारी से बचने की अपील की।
इस मौके पर उनके साथ नीरज यादव, इशेन्द्र यादव, लालू, सुशील यादव, मनोज कुमार, मुलायम सिंह अन्य मौजूद रहे।