रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद क्षेत्र में लॉकडाउन के बीच सामाजिक दूरी बनाने की शर्त के साथ खोले गए शराब ठेकों से शराब पीकर शराबियों ने कई जगह जमकर उत्पात मचाकर लोगो के साथ मारपीट की। कही शराबी ने अपनी पत्नी तो कही भाई ने भाई व बहन को मारा पीटा तो कही राह चलते लोगो के साथ जमकर अभद्रता कर मारपीट की। कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने सूचना पर जमकर शराबियों की खबर ली और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए। रसूलाबाद पुलिस इन उत्पात मचाने वाले सभी शराबियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रसूलाबाद में की गयी शिकायतों में ग्राम बिचौलिया निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि गत सायं पांच बजे के करीब वह घर जा रहा जहाँ सड़क पर नशे में मदहोश खड़े अनिल सिंह, रिंकू सिंह, दिनेश व लल्लू राम अचानक देखकर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट कर सर में लाठी मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। तो दूसरी घटना ग्राम दहेलिया में घटी जहां गांव के ही नीतेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार अपनी मोटर साइकिल से नशे में जा रहा था और प्रेम नारायण यादव की भैस के टक्कर मार दी जहां पड़ोसी विजय तिवारी ने देखकर चलने की नसीहत क्या दी नीतेश व उसके परिवारी जन झगड़े पर आमादा हो गए। इसी तरह तीसरी घटना ग्राम मउ मजरा मकरंदपुर में हुई जहां शराबी पति कमलेश ने अपनी पत्नी पुष्पा देवी के सर पर प्रहार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया व पुत्र नंद किशोर ने अपने भाई अनुरुद्ध व बहन नीरू की जमकर पिटाई के साथ बहन के सर के बाल ही नोच लिए। घायल पुष्पा देवी ने उपरोक्त आरोप थाने पर दी गयी लिखित शिकायत में लगाकर कोतवाल तुलसीराम पांडेय से विधिक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया है।
सोमवार के दिन शराबियों ने क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया तो है लेकिन जिन शराबियों की शिकायते पुलिस उपाधीक्षक राम सरन सिंह व कोतवाल तुलसीराम पांडेय के संज्ञान तक आ गयी है उन उत्पातियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर विधिक कार्यवाहियां कर पुलिस उनकी तलाश भी कर रही है।