Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाजारों और शराब की दुकानों पर बढ़ रही भीड़

बाजारों और शराब की दुकानों पर बढ़ रही भीड़

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। लाॅकडाउन-3 में बाजारों में पुनः रौनक लौट आई है, वहीं शराब के ठेकों पर भीड देखने को निरंतर मिल रही है। 48 दिन के बाद सुरा प्रेमियों ने लंबी-लंबी लाइनें लगा कर सारे रिकार्ड तोड दिए।
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गये लाॅक डाउन में बाजार एवं शराब के ठेके सूने हो गये। मगर जैसे ही सासनी में लाॅक डाउन में ढील मिली तो लोगों ने बाजार में आना शुरू किया और सामन की खरीदारी की। मगर शराब पे्रमियों ने सभी सुविधाओं को छोडकर शराब के ठेकों पर लंबी-लंबी लाइनें लगा दी। और जमकर शराब की खरीदारी कर अपने शौक को पूरा किया। वहीं दूसरे दिन भी लोगों की भीड शराब के ठेकों पर लगी रही। और बाजारों में भी लोगों ने खरीदारी की। मगर दोपहर के बाद बाजार में सुस्ती छा गई और ठेकों पर भी लोगों की भीड कम हो गई। शाम को बाजार बंद कर दिए गये। वहीं लोगों का कहना है कि बढती भीड में यदि कोई कोरोना वायरस पाॅजिटिव आ जाए तो सभी को इस रोग से ग्रसित कर देगा। इसके लिए पुलिस और प्रशासन को ध्यान रखते हुए बाजार मंे निरंतर गश्त और देखभाल करते रहना चाहिए।