सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव बत्तीसा के माजरा कौमरी में एक किसान के खेत में गांव का गंदा पानी जा रहा है, जिससे उसकी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। और आगे भी होगा। इसकी शिकायत पीडि ने एसडीएम हरीशंकर यादव से की है।
मंगलवार को पीडित सुनील कुमार ने कहा है कि गांव की नालियों का पानी उसके खेतों में जा रहा है। जिससे उसकी फसलों में बहुत नुकसान हुआ है। यदि इस पानी को नहीं रोका गया तो और भी नुकसान हो सकता है। पीडित ने कहा है कि गांव में लोगों के यहां लगी समसिवल का पानी बे हिसाब नालियों में चलता है और यह पानी उसके खेतों की ओर मुड जाता है, गांव में पानी पोखर में जाना चाहिए। यह पोखर नामजद ने दबंगई के बल पर खेतों में मिला रखी है। पीडित ने एसडीएम से खेतों में जाने वाले पानी को पोखर में भिजवाने की गुहार लगाई है। वहीं एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक को जांच के आदेशकर कार्रवाई के निर्देश दिए है।