पोखर में गंदा पानी जाने के लिए बनाया रास्ता
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव दरकौला में सड़क पर घूम रहे गंदे पानी की निकासी को लेकर मनरेगा मजदूरों द्वारा बनाई जा रही नाली का कुछ ग्रामीणों के विरोध करने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समाधान कर मामले को शांत कर दिया।
बता दें कि काफी लंबे समय से गांव के गंदे पानी को पोखर में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था। जिसे लेकर ग्रामीणों ने अफसरों से शिकायत की तो अफसरों ने समाधान के लिए लेखपाल एवं अन्य संबधित अधिकारियों को भेजकर समाधान का रास्ता निकाला। मगर समय रहते मामला अधर में ही लटका रहा। अब मनरेगा का काम शुरू हो गया। जिसमें मजदूरों द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए नाली का बनाया जाना शुरू कर दिया। इसका कुछ ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। जिसे लेकर मामला बिगडता देख प्रधान एवं ग्राम रोजगार सेवक ने पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को फोन कर दिया। फोन पर सूचना पाकर पुलिस एवं तहसीलदार निधि भारद्वजा मौके पर पहुंचे और मामले को शांत किया। इस दौरान पुलिस कुछ लोगों को कोतवाली ले आई मगर मामला सुलझने के बाद उन्हें छोड दिया गया।
वहीं तसहसीलदार ने बताया कि गांव का गंदा पानी पोखर में जाने के लिए कार्र होने तक रोक दिया गया है। मनरेगा निर्माण के बाद गांव का गंदा पानी पोखर में ही जाएगा। इसके लिए मनरेगा कार्र के अंतर्गत नाली निर्माण कराया जाएगा।