
शिफ्ट में स्कूल या क्लास चलाने की योजना- एचएमआरडी के मुताबिक अब घर से ही पानी और टिफिन लाने की अनिवार्यता होगी। इंटरवल में बाहर के बजाय विद्यार्थियों को क्लास में ही लंच करना होगा। आपस में बांट कर लंच करने पर पूरी तरह से रोक होगी। स्कूल में चलने वाली कैंटीन को बंद कर दिया जायेगा ताकि किसी भी सूरत में संक्रमण को विद्यार्थियों में फैलने से रोका जा सके। स्कूलों को शिफ्ट में चलाने या क्लास के मुताबिक रोटेशन में चलाने पर भी मंथन हो रहा है। सरकार का मानना है कि जुलाई में जब स्कूल खुलेंगे तो हजारों की संख्या में सीमित संसाधनों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा पाना चुनौतीपूर्ण होगा। बिना किसी ठोस गाइडलाइंस के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा पाना संभव नहीं होगा इसलिए वो नियमों का मसौदा तैयार करने में जुटी है।
ड्रेस कोड में शामिल होगा मास्क-
विद्यार्थियों के ड्रेस कोड में मास्क को भी शामिल किया जायेगा। स्कूल बस में चढ़ने और विद्यालय में प्रवेश से पहले ही हर विद्यार्थी की थर्मल स्कैनिंग कराई जायेगी।