Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मखदुमपुर चौकी को मिली सफलता

मखदुमपुर चौकी को मिली सफलता

चायल/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी चायल के पर्यवेक्षण में मखदूमपुर चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने अपने टीम अरविन्द कुमार सिंह, नागेन्द्र सिंह, अनुपम सिंह के साथ मुखबिर की सूचना पर संध्या आई. टी. आई. कालेज खानपुर सतवा से मंजीत सिंह पुत्र स्व बचऊ सिंह, नाहर सिंह पुत्र स्व बचऊ सिंह, रामराज सिंह पुत्र झल्लर सिंह को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर अभियुक्त मंजीत सिंह के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर एवं एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। तीनों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है।