कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। सर्वधर्म सेवा समिति परिवार व भाजपा मनोनीत पार्षद सुनील वाल्मीकि के सहयोग से पोखरपुरवा, एबीए कम्पाउंड, जाजमऊ, गोलाघाट, नई बस्ती, माल रोड आदि जगह पर सेनेटाइज किया गया। छावनी विधानसभा से समिति के उपाध्यक्ष फैसल निहाल ने समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र वाल्मीकि को जानकारी दी कि हमारे क्षेत्र में कोरोना महामारी के समय में किसी विभाग ने क्षेत्र में सेनेटाइज व अन्य प्रकार की दवा का छिड़काव नहीं किया है। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र वाल्मीकि ने तुरन्त मनोनीत भाजपा पार्षद सुनील वाल्मीकि से सम्पर्क करके उनसे सेनेटाइजर मशीन लेकिन खुद ही उस क्षेत्र के सभी घरों को सेनेटाइज किया और पता किया की जहां जहां क्षेत्रों में सेनेटाइज नहीं हुआ है। उन क्षेत्रों को भी सेनेटाइज किया जहां-जहां क्षेत्र में इस कार्य को किया गया वहां की जनता ने देखा की समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं समाज की सेवा कर रहे है तो वहां की जनता ने अध्यक्ष को तहेदिल से दुआ दी। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा रमजान के महीना चल रहा सोमवार को ईद है आपने ऐसे मौके पर इस कार्य को किया है अल्लाह ताला आपको और आपकी संस्था को बहुत सी बरकत से नवाजे। इस मौके पर छावनी विधानसभा समिति उपाध्यक्ष फैसल निहाल, सदस्य नौशद, प्रेम कुमार, अतुल कुमार मौजूद रहे।