शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली नगर पंचायत कार्यलय में निगरानी समिति की बैठक की गई जहां पर सभासद व समाजसेवियों को निगरानी समिति में रख कस्बे में आ रहे प्रवासियों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। वही प्रत्येक वार्डो में एक एक कर्मचारी की नियुक्ति को दिया गया है। जिससे कि कोई बड़ी चूक न हो। बाहर से आ रहे लोगों की जानकारी उपलब्ध कराई जा सके जिससे कोरोना महामारी की चपेट से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। वही अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम ने बताया कि कोरोना संबंधी बाहर से आये हुए प्रवासी मजदूरों की नगर पंचायत को सूचना देगी। सभी दसो वार्डो में साफ सफाई का ध्यान देगी। कोरोना सम्बन्धी किसी प्रकार की समस्या से अवगत कराएगी एवम समस्या निदान हेतु भी अपना अपना सुझाव देगी। इसमें सभी वार्डो के सदस्य अध्यक्ष होंगे एवम सभी वार्डो में दो दो सफाईकर्मी एवं एक एनजीओ के सदस्य होंगे। अधिशासी अधिकारी नगर का नोडल अधिकारी के रूप में कार्य की निगरानी करेंगे। वही बैठक में अध्यक्ष अवधेश शुक्ल, सभासद दोष मोहम्मद, गौरव तिवारी, अरुणोदय, राजा सैनी आदि सभी वार्डो के सदस्य मौजूद रहे।