ज्ञानपुर भदोही, योगेश चौधरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशानिर्देश में आवाह्न पत्र को ज्ञानपुर विधानसभा के दरवासी जंगीगंज सेक्टर में समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री कुँवर प्रमोद चंद मौर्य के नेतृत्व में दरवासी गांव के पंचायत भवन बिंद बस्ती से साइकिल रैली निकालकर सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रजमला, सदाशिव पट्टी शिव सेवक पट्टी, कुटिया हनुमान मंदिर, तक साईकिल चला कर संदेश आवाह्न पत्र को वितरित किया गया। इस दौरान जनता जनार्दन को समाजवादी महा अभियान आवाह्न पत्र पढ़ कर सुनाया और संदेश पत्रिका वितरण भी किया गया। कार्यकर्ताओं को संवोधित करते हुए कुँवर प्रमोद चंद मौर्य ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार आम नागरिकों के मौलिक अधिकार को छीनने का काम कर रही है। किसान मजदूर परेशान हैं महंगाई चरम सीमा पार कर चुकी है हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। पेट्रोल, डीजल, खाद्य सामग्री समेत अधिकांश वस्तुओं की दर में बहुत बढोत्तरी हो रही है। यह भी कहा कि भाजपा सरकार मे गरीबों, किसानों, मजदूरों का जीवन यापन करना बहुत मुश्किल हो गया है समाजवादी पार्टी सरकार में सैकड़ों की संख्या में जन कल्याणकारी योजना चल रही थी जिसको भाजपा सरकार आने पर बंद कर दिया आज हर नागरिक महगाई से त्रस्त है। काम ना होने के कारण हर रोज परेशानियों मे इजाफा हो रहा है भाजपा सरकार मे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। इस समय पूरे देश एवं प्रदेश मे आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है ऐसे में समाजवादी पार्टी ही आमजन को सहारा एवं राहत दे सकती है। सपा सरकार ने जनपद भदोही के स्थापना से लेकर के विकास के लिए बहुत कार्य किए कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष दीनानाथ यादव, कमला शंकर महतो, राजू बिंद, आरबी यादव, शीलवंत यादव, राजेंद्र प्रधान, सेवालाल यदुवंशी, तुलसीराम बिंद, महेंद्र पटेल, राजमणि बिंद, सुभाष सरोज, सोमनाथ बिंद, राम अचल प्रजापति, कलंदर बिंद, पूर्व विधानसभा महासचिव प्रदीप मौर्य भी उपस्थित रहे।