Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांग की झोली खाली कप्तान के सुरक्षाकर्मियों ने दोनो पैर से विकलांग व्यक्ति को दूर भगाया

दिव्यांग की झोली खाली कप्तान के सुरक्षाकर्मियों ने दोनो पैर से विकलांग व्यक्ति को दूर भगाया

नौबस्ता चौराहे पर दिव्यांग की हैं पान की गुमटी, दबंगो द्वारा बीते दिन चौराहे से उठा कर किनारे फेंक दी थी गुमटी
बीती रात दबंगो ने दोबारा गुमटी पलट दी, पुलिस की चुप्पी से अपराधियों के हौसले बुलंद
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर नौबस्ता पुलिस की लापरवाही से एक दिव्यांग व्यक्ति का चूल्हा हुआ बंद पान की गुमटी संचालक की दबंगों ने फेंक दी गुमटी। न्याय की आस में प्रभू के दर पहुंचा दिव्यांग द्वार पालो ने भगाया।
साकेत नगर गौशाला निवासी सुरेश कुमार (55वर्ष) की नौबस्ता चौराहे पर लगभग 6 वर्ष पुरानी दुकान हैं। सुरेश के अनुसार जिस जमीन पर उसकी दुकान है। वह जमीन सरकारी है। जिसका किराया वसूलने रायपुरवा निवासी अरविन्द उर्फ मोनू अपने साथियों संग आता हैं। दबंग खुद को जमीन का मालिक बताता है। और गुंडई कर रंगदारी वसूलने आता हैं। नहीं देने पर धमकी देता हैं। बीते दिन पहले दबंगई की हद हो गयी थी। मोनू ने अपने साथियो संग मिलकर दोनो पैर से विकलांग की गुमटी पलट दी। जिसके बाद पुलिस व क्षेत्रीय लोगों ने मिलकर दोबारा गुमटी रखवा दी थी। लेकिन देर रात दबंगों ने दोबारा आकर गुमटी को दूर फेंक दिया। जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित बर्रा थाने में आये कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी से मिलकर करनी चाही तो कप्तान के सुरक्षाकर्मियों ने दोनो पैर से विकलांग व्यक्ति को दूर भगा दिया।
वही इस मामले में जब क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी से जानकारी करने के लिये फोन मिलाया गया तो दोनो सम्बंधित अधिकारी ने फोन नहीं उठाया।