Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑन ड्यूटी में सिपाही ने छलकाए जाम

ऑन ड्यूटी में सिपाही ने छलकाए जाम

सिराथू/कौशांबी, जन सामना संवाददाता। सिराथू के मोहब्बतपुर पइन्सा थाना क्षेत्र के पुलिस वाले उठा रहे अपनी वर्दी का गलत फायदा, दिनदहाड़े खुल्लम खुल्ला पी रहे हैं शराब। पइन्सा थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही ने खाकी वर्दी को दागदार करने वाला काम किया है। थाने से कुछ ही दूरी पर लगी थी सिपाही की ड्यूटी ऑन ड्यूटी में ही उसने उद्हिन खुर्द ग्राम में एक दुकान में बैठकर खुल्ला शराब के जाम छलका रहा था। और जैसे ही संवाददाता ने ये नजारा अपने कैमरे में कैद करना चाह फोटो कैमरा देखते ही सिपाही ने गिलास को नीचे फेंक दिया। आपको बताते चले अभी कुछ दिन पहले ही अवैध वसूली का हुआ था वीडियो वायरल और अब खुल्ला पी रहे हैं शराब।