हाथरस। पुलिस अगर अपराध व अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही तो करती है लेकिन साथ में जरूरत पड़ने पर समाज सेवा में भी पीछे नहीं रहती है और चाहे महामारी के दौरान लॉकडाउन में गरीब व जरूरतमंदों को भोजन या राशन वितरण हो या किसी परेशान की मदद करना हो और आज ऐसा ही नजारा थाना हाथरस गेट में दिखाई दिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने एक समाजसेवी की पोस्ट से प्रभावित होकर गरीब छात्राओं को पढ़ाई के लिए किताबें भेंट कर पुलिस का कर्तव्यता के साथ अनोखा चेहरा प्रस्तुत किया है।
उल्लेखनीय है कि थाना हाथरस गेट प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी मिली कि कुछ गरीब असहाय बच्चों के लिए पुस्तकों की जरूरत है और समाजसेवी विनोद चैधरी की पोस्ट पर थाना हाथरस गेट प्रभारी ने तत्काल विनोद चैधरी से संपर्क किया और सभी छात्राओं को थाना हाथरस गेट बुलाकर उनके लिए किताबें मंगा कर उन्हें भेंट की गई। साथ ही छात्राओं को उनके अभिभावकों की तरह किताबें प्रदान करते हुए उन्हें उपलब्ध कराईं और अन्य आवश्यकता पड़ने पर भी सहयोग का आश्वासन दिया और थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने कम्युनिटी पुलिसिंग के साथ हाथरस पुलिस का कृतज्ञता के साथ अनोखा चेहरा प्रस्तुत किया है। वहीं छात्राओं ने भी पुस्तकें पाकर प्रसन्न होते हुए पुलिस का धन्यवाद किया है।